मुख्यमंत्री के प्रतिदिन के कार्यक्रमों की जानकारी
जनसम्पर्क विभाग ने बनाया प्रोजेक्ट
रायपुर | आम नागरिकों को अब एसएमएस के जरिए भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दिन-प्रतिदिन के सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों को मोबाइल फोन पर अपनी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण नियमित रूप से देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री से मोबाइल फोन पर जुड़ने के लिए लोगों को टेलीफोन नम्बर 011-30453666 पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना होगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा-’’मुझे खुशी होती है जब नागरिक फेस बुक और ट्विटर पर मुझसे सीधे संवाद करते हैं। इसी कड़ी में अब वे डिजिटल इंडिया के अंतर्गत मुझे सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके राज्य सरकार और मेरी प्रतिदिन की शासकीय गतिविधियों की सूचना एसएमएस के जरिए अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकेंगे।’’ जनसम्पर्क विभाग के सचिव और आयुक्त श्री गणेशशंकर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग द्वारा इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर तैयारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से टेलीफोन नम्बर 011-30453666 मिस्ड कॉल करने की अपील की है।