रायपुर, 22 जून 2015
केन्द्रीय ऊर्जा और कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल कल 23 जून को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर नई दिल्ली से सवेरे 8.35 बजे नियमित विमान द्वारा रायपुर आएंगे। श्री गोयल माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल से सवेरे नौ बजे यहां नवीन विश्राम भवन पहुंचेंगे। वे न्यू सर्किट हाऊस से सवेरे 9.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास आकर उनसे सौजन्य मुलाकात करेंगे। श्री गोयल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ सवेरे 11.00 बजे नया रायपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) पहुंचकर लगभग दो सौ करोड़ रूपए की लागत से निर्मित संस्थान के भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। लोकार्पण समारोह के बाद केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री गोयल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ मंत्रालय (महानदी भवन) आएंगे और वहां दोपहर 12.15 से 2 बजे तक ऊर्जा विभाग और खनिज साधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। लंच के बाद बैठक दोपहर 2.30 पुनः शुरू होगी और 3.15 बजे तक चलेगी। श्री गोयल बैठक के बाद अपरान्ह 4 बजे से 4.30 बजे तक स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करेंगे। वे मंत्रालय से अपरान्ह 4.55 बजे पार्टी कार्यालय आएंगे और वहां से शाम 6.20 बजे माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमान तल आकर शाम 6.55 बजे नियमित विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।