उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है। रविवार को हुई प्री मानसून की बारिश ने इसकी झलक भी दिखा दी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को प्री-मानसून के बादल एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी के कुछ हिस्से, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बरसे। सुबह साढ़े आठ बजे तक जम्मू-कश्मीर के कटरा में 50 मिमी, उत्तराखंड के पंत नगर में 30 मिमी, पंजाब के पटियाला में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह 7:45 बजे 62 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। उसके बाद करीब तीन घंटे बारिश हुई।
बच्चे और युवा बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। एनसीआर में अधिकतम तापमान शनिवार की तुलना में करीब पांच डिग्री गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री की गिरावट देखने को मिली और यह 26.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के आसपास लोकल सर्कुलेशन बनने के कारण बारिश हुई है। अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। 24 और 25 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत अन्य क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में 23-25 जून के बीच कई इलाकों में 64 मिमी से 245 मिमी तक की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Source : Amar Ujala