नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स स्मार्टफोन की कीमत में लगभग 20 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स जो इस वर्ष के फरवरी माह में 15,990 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था जो अब 3000 रुपये की छूट के साथ 12,990 रुपये में उपलब्ध है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 19 जून को स्पेशल सेल आयोजित किया है जिसमें यह 1000 रुपये के अतिरिक्त छूट के साथ स्मार्टफोन को 11,990 रुपये की कीमत पर बेच रहा है।
वैसे खरीददार जो कोटक महिंद्रा डेबिट व क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं वे अतिरिक्त 10 प्रतिशत का छूट पा सकते हैं।
भारत में स्नैपडील पर उपलब्ध सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स में 5.25 इंच एचडी (720X1280पी) टीएफटी डिस्प्ले है। 7.9 मिमी की मोटाई वाला यह फोन 162 ग्राम का है।
1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम से लैस इस डिवाइस में 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है व इसमें 13 एमपी का रियर व 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टीविटी के लिए इसमें 3जी, 4जी एलटीइ, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन और जीपीएस है। इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी लगी है।
Source : Jagran