विदेश मुद्रा भंडार में डालर का अनुपात बढ़ेगा
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने मजबूत होते डालर के मद्देनजर विदेश मुद्रा भंडार में इसका अनुपात बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की अध्यक्षता में समिति एचएलएससी की बैठक में विदेशी मुद्राओं का अनुपात बदलने का निर्णय लिया गया और डालर का अनुपात वर्तमान के अधिकतम 57 प्रतिशत से बढ़ाकर 67 प्रतिशत तक करने की सिफारिश की गई। बैठक में रिजर्व बैंक के उप गवर्नर एचआर खान उपस्थित थे। श्री खान ने बताया कि समिति ने मुद्रा बाजार में हालिया परिदृश्यों के मद्देनजर विदेशी मुद्राओं के अनुपात में बदलाव की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों के लिए डालर का अनुपात 43 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच तय था और फिलहाल इसका अनुपात 57.82 प्रतिशत है।