मैत्रीपाल सिरिसेना होंगे श्रीलंका के सांतवें राष्ट्रपति
कोलंबो। श्रीलंका के आम चुनावों में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद विपक्ष के नेता मैत्रीपाल सिरिसेना देश के सातवें राष्ट्रपति होंगे । सिरिसेना आज शाम देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भारत के राजदूत यश सिन्हा भी शामिल होंगे। उच्चत्तम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश सिरिसेना को शपथ दिलाएंगे। विपक्ष के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने बताया कि महिन्दा राजपक्षे से उनकी सुबह मुलाकात हुई और श्री राजपक्षे ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। राजपक्षे ने सिरिसेना को भी टेलीफोन करके सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर बात की है।
विक्रमसिंघे ने सभी पार्टियों से हिंसा से दूर रहने की अपील की तथा पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आने को कहा है। गौरतलब है कि मैत्रीपाल सिरिसेना ने गुरुवार हुए चुनावों में अपने प्रतिद्वंद्वी श्री राजपक्षे से निर्णायक बढ़त बना ली है और 51.28 प्रतिशत वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं। राजपक्षे को 47.58 प्रतिशत वोट मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री श्रीसेना को जीत की बधाई दी है और श्रीलंका की शांति समृद्धि एवं विकास में निरंतर सहयोग का वादा दोहराया है।